विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य पर शैल्बी हॉस्पिटल में हुआ जटिल सीटीओ एंजियोप्लास्टी वर्कशॉप का आयोजन

इको वर्कशॉप
शैल्बी हॉस्पिटल में लाइव इको वर्कशॉप का हुआ आयोजन
September 21, 2023
Cardiologist in Indore
Exploring 5 Crucial Facts About Sudden Cardiac Arrest
January 17, 2024

5 अक्टूबर तक जारी हृदय रोग शिविर में रियायती दरों पर की जा रही जांच – एंजियोप्लास्टी वर्कशॉप

इंदौर, 30 सितंबर 2023: विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य पर शैल्बी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी विभाग द्वारा कॉम्प्लेक्स कोरोनरी सीटीओ(क्रोनिक टोटल ओक्युलेशन) एंजियोप्लास्टी वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में शैल्बी हॉस्पिटल इंदौर के इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर सिद्धांत जैन द्वारा मरीजों का उपचार किया गया एवं लम्बे समय से पूरी तरह ब्लॉक हो चुकी धमनियों को एंजियोप्लास्टी द्वारा खोला गया जो कि एक जटिल प्रक्रिया मानी जाती है।

कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉक्टर सिद्धांत जैन ने बताया “सीटीओ यानी दिल की नसों का 100% ब्लॉक होना। यह बहुत ही जटिल और चुनौतीपूर्ण एंजियोप्लास्टी मानी जाती है। इसके उपचार के लिए आई वी यू एस(IUVS) और रोटा ब्लेशन जैसी उन्नत टेक्नोलॉजी का भी सहारा लिया गया। शैल्बी हॉस्पिटल में ये तकनीकें विगत कई वर्षों से मौजूद हैं, एवं पूरे प्रदेश के मरीजों का इसका लाभ मिल रहा है। वर्कशॉप के सारे मरीजों की सर्जरी बिना किसी जोखिम के 100% सफलता से पूर्ण की गई और वे सभी पूर्णता स्वस्थ हैं।”

डॉ. जैन आगे कहते हैं “सीटीओ एंजियोप्लास्टी को बहुत ही जटिल एवं जोखिम कारक माना जाता है, इस तरह के मरीजों को सामान्यतः बाईपास सर्जरी की सलाह दी जाती है। एडवांस तकनीकों के द्वारा सीटीओ एंजियोप्लास्टी वर्कशॉप और स्टेटिंग करने से इन सभी मरीजों की बिना बाईपास के दिल की धमनियों में रक्त का प्रवाह दोबारा चालू किया जा सकता हैं और उन्हें बिना बड़ी सर्जरी या चीर फाड़ के एक अच्छा इलाज मिलता है।”

शैल्बी इंस्टीट्यूट ऑफ़ कार्डियक साइंसेज में कोरोनरी एंजियोग्राफी, कोरोनरी एंजियोप्लास्टी एवं स्टेन्ट, रेडियल एंजियोग्राफी (हाथ की नस द्वारा), इंट्रावैस्कुलर अल्ट्रासाउंड (IVUS), रोटा ब्लेशन (ROTABLATION), फ्रैक्शनल फ्लो रिजर्व (FFR), पेसमेकर, ICD / CRT प्रत्यारोपण, पेरीफेरल इंटरवेंशन एवं स्टेन्ट, TAVI / TEVAR, डिवाइस क्लोज़र (ASD / VSD / PDA), दिल की असामान्य धड़कन का उपचार (EP Study, RF Ablation) जैसी विश्वस्तरीय हृदय रोग सुविधाएँ उपलब्ध हैं। डॉक्टर सिद्धांत जैन, डॉ मोहम्मद अली एवं उनकी टीम मिनिमल इनवेसिव कार्डियक सर्जरी के लिए भी जानी जाती है, जिसमें कम दर्द, बिना संक्रमण के खतरे के छोटे चीरे लगाकर ही शीघ्र स्वास्थ्य लाभ लिया जा सकता है। मिनिमल इनवेसिव कार्डियक सर्जरी के साथ साथ शैल्बी हॉस्पिटल में एंडोस्कोपिक वेसल हार्वेस्टिंग, टोटल आर्टियल रिवैस्कुलराइजेशन, सर्जिकल और एंडोवास्कुलर, एओर्टिक एन्यूरिज्म का उपचार, एमआईसीएस वाल्व सर्जरी, मिनिमल इनवेसिव कार्डियक सर्जरी वाल्व सर्जरी, काम्प्लेक्स रेडो सर्जरी, ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वाल्व इम्प्लांटेशन (TAVI) जैसी आधुनिक उपचार पद्धति उपलब्ध है। विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में शैल्बी हॉस्पिटल द्वारा हृदय रोग शिविर लगाया गया है, 5 अक्टूबर तक चलने वाले इस शिविर में संपूर्ण हृदय रोग की जांच उचित दरों पर की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *